हिंदी नाट्य प्रतियोगिता
Event Start Date : 03/02/2025 Event End Date 01/01/2026
हिंदी नाट्य प्रतियोगिता
‘ज्ञान का बसंत- वेदों से महात्मा तक’
महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200 वें जन्मदिन एवं बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल, नवीन पनवेल में हिंदी नाट्य प्रतियोगिता ‘ज्ञान का बसंत- वेदों से महात्मा तक’ का 3 फरवरी 2025 को आयोजन किया गया I इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश था कि विद्यार्थियों में नाटक कौशल का विकास करना I भारतीय परंपरा के अनुसार इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई I इसमें महर्षि दयानंद जी के जीवन का परिचय देते हुए वेदों से उनके लगाव को दर्शाया गया I इस कार्यक्रम में माननीय महोदया श्रीमती. सिम्मी जुनेजा (प्रधान, आर्य प्रादेशिक सभा, महाराष्ट्र एवं गुजरात क्षेत्र), (ए .आर. ओ .झोन. सी), माननीय महोदया श्रीमती. सीमा मेंदीरत्ता जी संयोजक, (प्रधान, युवा आर्य प्रादेशिक सभा, महाराष्ट्र एवं गुजरात क्षेत्र), (ए. आर. ओ. झोन .ए) और माननीय श्रीमान. सुमंत घोष प्रधानाचार्य, डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, नवीन पनवेल (मंत्री, आर्य प्रादेशिक सभा, महाराष्ट्र एवं गुजरात क्षेत्र) इनके मार्गदर्शन के उपरांत महर्षि हंसराज की संक्षिप्त जानकारी देकर कार्यक्रम का आरंभ किया गया I
नाटक के विषय, नियम एवं मूल्यांकन पद्धति को स्पष्ट कर प्रत्येक विद्यालय को एक विशेष नाम दिया गया जिससे उनकी गोपनीयता बनी रहे I तदुपरांत विद्यार्थियों के द्वारा सूत्रसंचालन करते हुए कार्यक्रम को क्रियान्वित किया गया I इस प्रतियोगिता में सात पाठशालाओं के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अपनी कला कौशल अपने नाटक के विषय के शीर्षक के अनुसार प्रस्तुतीकरण किया। नाटक के बीच में भजन का भी समावेश किया गया जिसने पूरे वातावरण को भक्ति रसमय कर दिया। प्रस्तुत नाट्य प्रतियोगिता मे लगभग 115 विद्यार्थियों ने सहभागी होकर अपना हुनर दिखाया I कार्यक्रम मे विद्यार्थियों का उत्साह और प्रदर्शन काबिले तारीफ था I माननीय महोदया शैला अग्रवाल¸ माननीय महोदया नृपाली जोशी एवं माननीय महोदया सुनीता खरे जी जैसे उत्तम निर्णायक गणों की सूची के आधार पर निर्णय लिया गया एवं उसी के आधार पर पुरस्कार वितरण किए गए। इस शुभ अवसर पर आर्य समाज वाशी के अध्यक्ष डॉक्टर टी .आर .बांगिया जी ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। प्रत्येक विद्यालय में से भिन्न-भिन्न श्रेणी के आधार पर व्यक्तिगत पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए अंत में आभार प्रदर्शन के साथ शांति पाठ किया गया और सभा विसर्जित की गई l
डी.ए.वी. इंटरनॅशनल स्कूल, खारघर,
डी.ए.वी .पब्लिक स्कूल, थाने
डी.ए.वी .पब्लिक स्कूल, नेरुल
डी.ए.वी .पब्लिक स्कूल, पनवेल
डी.ए.वी .पब्लिक स्कूल, ऐरोली
डी.ए.वी. इंटरनॅशनल स्कूल, मुलुंड
डी.ए.वी .पब्लिक स्कूल, पुने
-
सर्वोत्कृष्ट, उत्कृष्ट ,उत्तम श्रेणियों में नाटक, निर्देशन, संगीत, रंगभूषा, वेशभूषा और लेखन का मूल्यांकन किया गया l
सर्वोत्कृष्ट नाटक - विवेक - डी.ए.वी .पब्लिक स्कूल, पुने
उत्कृष्ट नाटक - उत्साह - डी.ए.वी. इंटरनॅशनल स्कूल, मुलुंड
उत्तम नाटक - मेधा - डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, नेरुल
-
सभी विद्यालयों के संगीत शिक्षक श्रीमती आशा पापनी और श्रीमती प्रियंका शर्मा , श्रीमती प्रीति थोडगे, श्री सुहास दामोदर, श्री सुशील और श्री हिमांशु, श्री संभाजी, श्री शुक्लोधन वाघमारे और श्री अक्षय कुबल, श्री राहुल श्रीवास्तव इन का योगदान महत्वपूर्ण था l
छायाचित्र :