गीता श्लोक पठन प्रतियोगिता
Event Start Date : 04/09/2025 Event End Date 31/01/2029
चिन्मय मिशन द्वारा आयोजित "गीता श्लोक पठन प्रतियोगिता" का प्रथम स्तर /चरण डी .ए. वी.पब्लिक स्कूल न्यू पनवेल में दिनांक 04 -09-2025 को विद्यालय के समय में शिशु वर्ग से लेकर 12वीं कक्षा तक छात्रों के लिए आयोजित की गई ।
कुल २१० छात्रों ने उत्साह से उसमें सहभाग लिया और अपना योगदान दिया |
श्लोक पठन से छात्रों की एकाग्रता ,उच्चारण शुद्धता और स्मरणशक्ति भी बढती है|
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ना है और जीवन में उन नैतिक मूल्यों को धारण करना जो स्वयं भगवान श्रीकृष्ण के मुखारविद से निकली है जिससे वे परिपक्व होते हुए जिम्मेदार नागरिक बनें और सार्वभौमिक एकता के दर्शन को गहराई से समझ सकें।