MAHARASHTRA - 410206
दयानंद एंग्लो वैदिक विद्यालय के स्थापना दिवस एवं ग्रीष्मावकाश के तदुपरांत प्रथम दिवस पर हवन का आयोजन
आज दिनांक 2 जून 2025 के प्रातः कालीन वेला में विद्यालय के प्रांगण में प्रथम डीएवी विद्यालय स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण एवं डी ए वी गान से शुभारंभ किया गया। तदुपरांत विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा हवन का आयोजन किया गया जिसमें वैदिक मंत्रों का उच्चारण करते हुए ईश्वर की प्रार्थना की गई। हवन के पश्चात संगीत विभाग की ओर से भजन सहित शांति पाठ का सुंदर आयोजन किया गया। हवन के पश्चात माननीय प्रधानाचार्य श्रीमान् सुमंत घोष महोदय जी द्वारा बोर्ड परीक्षा में उत्तम परिणाम के लिए सभी शिक्षकों का अभिवादन किया तथा ओम शब्द के महत्व एवं उसके उच्चारण का अवबोधन करवाया। भक्ति पूर्ण वातावरण में अल्पाहार एवं प्रसाद का भी वितरण किया गया।
DAV PUBLIC SCHOOL, NEW PANVEL
PLOT NO.267/268, SECTOR-10, NEW PANVEL, NAVI MUMBAI, RAIGAD, MAHARASHTRA - 410206 Email ID : [email protected] Phone No. : 022-27451793/8451053473/7021789894
Website : www.davnewpanvel.com