छत्रो का सन्मान
Event Start Date : 30/04/2025 Event End Date 28/02/2027
आर्य समाज की 150 वी स्वर्णिम वर्ष स्थापना दिवस का ऐतिहासिक महासम्मेलन का आयोजन दिनांक 29 व 30 मार्च 2025 . को नवी मुंबई के वाशी में किया गया था ।इस महापर्व के मुख्य अतिथि के रूप में भारत के उप राष्ट्रपति श्री जगदीश धनखड , महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस ,गुजरात के राज्यपाल माहमहिम श्री देव व्रत आचार्य, भारत सरकार के उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री श्री पीयूष गोयल जी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
इस विशेष अवसर पर DAV पब्लिक स्कूल नवीन पनवेल के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से आधुनिक युग में वेदों के महत्व को बतातें हुए ‘वेद प्रचार’ नृत्यनाटिका और असम राज्य की बाहू लोकनृत्य का प्रस्तुतीकरण किया ।
सभी 28 छात्रों को सहभागिता प्रमाण पत्र से सुशोभित किया गया ।
कल दिनांक 30 अप्रैल 2025 को महाराष्ट्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्या श्रीमान सुमंत घोष जी ने सभी छात्रों तथा शिक्षकों को सह भागिता प्रमाण पत्र से अलंकृत किया।
