अखिल भारतीय वैदिक संगीत गोष्ठी
Event Start Date : 12/02/2025 Event End Date 01/01/2026
**अखिल भारतीय वैदिक संगीत गोष्ठी:**
महर्षि दयानंद सरस्वती के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभागी के रूप में भाग लेकर हमें अत्यधिक गर्व महसूस हो रहा है।
यह प्रतियोगिता आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा, मंदिर मार्ग, नई दिल्ली में 7, 8 और 9 फरवरी 2025 को आयोजित की गई, जिसमें देश भर के डी.ए.वी. संस्थानों के संगीत शिक्षकों ने भाग लिया। जिसका मुख्य उद्देश्य आर्य समाज के प्रचार और प्रसार को बढ़ावा देना हैं ।
हमें यह बताते हुए अत्यधिक खुशी हो रही है कि हमारे डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, न्यू पनवेल की संगीत शिक्षिका, श्रीमती राजश्री तन्मय औसरकर को इस प्रतियोगिता में विशेष सम्मान प्राप्त हुआ। उनका भजन सर्वोत्तम 25 भजनों में चयनित हुआ। इस भजन को स्वरबद्ध हमारे स्कूल के संगीत शिक्षक, श्री हिमांशु बालाराम मते जी ने किया है।
हम विद्यालय को प्राप्त इस महत्वपूर्ण यश का संपूर्ण श्रेय हमारे प्रिंसिपल,माननीय श्री. सुमंथ घोष जी को देते हैं, जिनके प्रोत्साहन और निरंतर सहयोग के कारण हमें यह सफलता प्राप्त हुई।