महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200वें जन्मदिन के उपलक्ष्य मे अखिल भारतीय वैदिक संगीत गोष्ठी, पश्चिम विभाग, महाराष्ट्र. आर्य समाज एकल भजन गायन प्रतियोगिता का आयोजन डी.ए.वी. स्कूल, ऐरोली में किया गया l आर्य समाज के पथिक भजनों के संगीत शिक्षको द्वारा प्रस्तुत किए इस प्रतियोगिता मे ARO -Zone A और B के सभी प्रिंसिपल उपस्थित थे l
इस प्रतियोगिता मे डी.ए .वी.न्यू पनवेल के संगीत शिक्षक सुशील वाघमारे और संगीत शिक्षिका राजश्री औसरकर ने अपना गायन प्रस्तुत किया जिसमें प्रतिभागी राजश्रीजी को चौथा स्थान प्राप्त हुआ l प्रतियोगिता मे प्रस्तुत किए गए दोनों भजनों के संगीतकार डी. ए .वी. न्यू पनवेल संगीत शिक्षक श्री. हिमांशू मते थे।
डी. ए. वी .न्यू पनवेल के प्रिंसिपल माननीय श्री. सुमंत घोष जी का कोटि-कोटि आभार !! उनके सहयोग और प्रोत्साहन के कारण ही विद्यालय इस लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम हो सका।