MAHARASHTRA - 410206
विद्यालय में भाषाई कौशल का विकास करने तथा मातृभाषा के प्रति गर्व की भावना जागृत करने के उद्देश्य से “मेरी भाषा मेरा अभिमान” विषय पर सहशैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा IX एवं X के विद्यार्थियों ने मराठी, हिंदी एवं संस्कृत विषयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इन गतिविधियों ने विद्यार्थियों में विभिन्न भाषाओं के प्रति प्रेम, आत्मविश्वास एवं सृजनशीलता का विकास किया तथा सांस्कृतिक धरोहर के प्रति गहरी श्रद्धा प्रस्तुत की।
DAV PUBLIC SCHOOL, NEW PANVEL
PLOT NO.267/268, SECTOR-10, NEW PANVEL, NAVI MUMBAI, RAIGAD, MAHARASHTRA - 410206 Email ID : [email protected] Phone No. : 022-27451793/8451053473/7021789894
Website : www.davnewpanvel.com