वेद प्रचार एवं संस्कृत सप्ताह 23 अगस्त 2025
Event Start Date : 23/08/2025 Event End Date 31/03/2030
वेद प्रचार सप्ताह एवं संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष्य में दिनांक 23 अगस्त 2025 को डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, न्यू पनवेल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रातःकालीन वेला में छठी एवं सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने वेद-मंत्रों तथा आर्य समाज के उद्घोष वाक्यों के साथ प्रभात फेरी निकाली। तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण में हवनकार्य संपन्न हुआ, जिसका संचालन आदरणीय शास्त्रीजी ने किया। इसके उपरांत विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रोटरी क्लब के सदस्य, आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय तथा विद्यालय परिषद के सदस्य सम्मिलित हुए। इसके पश्चात कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों ने वेदों की महत्ता एवं आर्य समाज के महापुरुषों पर आधारित आकर्षक झाँकियाँ प्रस्तुत कीं। इसके पश्चात विद्यालय परिसर में सभी उपस्थित जनों हेतु भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय शिक्षकों ,अभिभावकों एवं अतिथियों ने प्रसाद-भोजन ग्रहण कर आत्मीयता एवं सौहार्द का अनुभव किया। दिन का समापन रक्तदान शिविर से हुआ, जिसे रोटरी क्लब के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। इस प्रकार इस आयोजन ने विद्यार्थियों में आध्यात्मिकता, संस्कार एवं समाजसेवा की भावना जागृत की तथा पर्यावरण-संरक्षण का सशक्त संदेश भी प्रदान किया।





