Event Detail  
वेद प्रचार सप्ताह एवं संस्कृत सप्ताह 18 अगस्त 2025
Event Start Date : 18/08/2025 Event End Date 30/04/2029

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, न्यू पनवेल में वेद प्रचार सप्ताह एवं संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन बड़े उत्साह एवं श्रद्धा भाव से किया गया।
18 अगस्त 2025 को प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों ने “वेदों में ज्ञान एवं विज्ञान” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत कर वैदिक साहित्य की महानता तथा वैज्ञानिक दृष्टि को रेखांकित किया। इसके उपरांत विक्रमशिला हाउस द्वारा वैदिक हवन का आयोजन किया गया, जिसमें चतुर्वेदशतकम् पारायणं एवं वैदिक मंत्रोच्चारण विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। हवन उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।
सप्ताह का शुभारंभ नन्हें छात्रों की प्रभात फेरी से हुआ। बच्चों ने ऋषि-मुनियों एवं समाज-सुधारकों—स्वामी दयानन्द सरस्वती, स्वामी श्रद्धानन्द, पं. लेखराम एवं नित्यानन्द सरस्वती—की वेशभूषा धारण कर प्रेरणादायी प्रस्तुति दी।
यह आयोजन विद्यार्थियों में वैदिक संस्कृति, भारतीय परम्परा एवं संस्कृत भाषा के महत्व को आत्मसात कराने में अत्यंत सफल रहा।

 

 
 
Contact Us ↓
 

DAV PUBLIC SCHOOL, NEW PANVEL

PLOT NO.267/268, SECTOR-10,
NEW PANVEL, NAVI MUMBAI,
RAIGAD, MAHARASHTRA - 410206
Email ID : [email protected]
Phone No. : 022-27451793/8451053473/7021789894

Website : www.davnewpanvel.com


Like Us on:
     
Location Map ↓